{“_id”:”68bbd02de732188a9405483b”,”slug”:”upsssc-pet-held-at-45-centers-in-bareilly-under-strict-security-2025-09-06″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UPSSSC PET 2025: बरेली में कड़ी निगरानी के बीच 45 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन, रेलवे ने चलाईं विशेष ट्रेनें”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) का आयोजन दो दिन होगा। बरेली जिले में 45 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
सघन तलाशी के बाद अभ्यर्थियों को मिला प्रवेश – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
बरेली में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) शनिवार को कड़ी निगरानी के बीच शुरू हो गई। जिले में 45 केंद्र बनाए गए हैं। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक कराई गई। सघन तलाशी के बाद अभ्यर्थियों को केंद्रों में प्रवेश दिया गया। इसके बाद दूसरी पाली से दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक चलेगी। दो दिन आयोजित होने वाली परीक्षा में 83 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
Trending Videos
परीक्षा विशेष ट्रेनों का संचालन
प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के दौरान रेलवे ने बरेली होते हुए चार विशेष ट्रेनों का संचालन कर रही है।
04392 मुरादाबाद-आलमनगर विशेष ट्रेन छह और सात सितंबर को दोपहर 1:26 बजे मुरादाबाद से चलकर रामपुर होते हुए 2:50 बजे बरेली आएगी। यहां से शाहजहांपुर, शाहबाद, हरदोई, बालामऊ, संडीला होते हुए शाम 7:25 बजे आलमनगर पहुंचेगी।
04391 आलमनगर-मुरादाबाद विशेष गाड़ी रात 9:25 बजे आलमनगर से चलकर रात 1:05 बजे बरेली आएगी और अगले दिन तड़के 5:30 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी।
04394 मुरादाबाद-आलमनगर विशेष गाड़ी शाम 6:55 बजे मुरादाबाद से चलकर रात 8:25 बजे बरेली आएगी और 12:30 बजे आलमनगर पहुंचेगी।
04393 आलमनगर-मुरादाबाद विशेष ट्रेन रात दो बजे आलमनगर से चलकर अगले दिन तड़के 5:38 बजे बरेली आएगी और 8:30 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी।