UPSSSC released cut off for recruitment to 2567 posts of Mukhya Sevika

upsssc
– फोटो : amar ujala

विस्तार


उत्तर प्रदेश में मुख्य सेविका के 2567 पदों पर भर्ती में लिखित परीक्षा के आधार पर 8337 अभ्यर्थी अभिलेख परीक्षण के लिए शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं। अभ्यर्थियों का परिणाम व कटऑफ अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। जल्द ही अभिलेख परीक्षण का विस्तृत कार्यक्रम भी जारी किया जाएगा।

आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत 2693 पदों पर भर्ती प्रक्रिया 2022 में शुरू की गई थी। साथ ही 2023 में इसकी लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। इस बीच विभाग के कुछ कर्मचारी इसे लेकर न्यायालय चले गए थे। 

अभिलेख परीक्षण के लिए कट ऑफ जारी किया

न्यायालय के निर्देश पर 2693 में से 126 पदों को खाली रखते हुए 2567 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया आगे बढ़ा दी गई है। इसके तहत हाल ही में पदों का आरक्षण जारी किया गया था। इसी क्रम में शनिवार को अभिलेख परीक्षण के लिए अर्ह अभ्यर्थियों का कट ऑफ जारी किया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *