संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 23 Aug 2025 03:00 AM IST

फोटो34सिढ़पुरा में सहकारी समिति पर खाद लेने के लिए लगी किसानों की भीड़।संवाद
{“_id”:”68a8e18373fac716c90c55c2″,”slug”:”urea-was-distributed-in-the-presence-of-police-kasganj-news-c-175-1-sagr1032-136060-2025-08-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: पुलिस की मौजूदगी में यूरिया का किया वितरण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 23 Aug 2025 03:00 AM IST
फोटो34सिढ़पुरा में सहकारी समिति पर खाद लेने के लिए लगी किसानों की भीड़।संवाद
कासगंज। यूरिया के लिए सहकारी समितियों पर किसानों की भीड़ उमड़ी रही। इससे समितियों पर लाइन लगी रही। सिढ़पुरा में पुलिस की मौजूदगी में यूरिया का वितरण किया गया। बी-पैक्स सहकारिता समिति खरगातीपुर सिढ़पुरा पर यूरिया खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। में बड़ी संख्या में महिलाएं भी खाद लेने के लिए समिति पर पहुंची। भीड़ अधिक होने से वितरण में दिक्कतें सामने आईं।
इसके चलते पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस की मौजूदगी में किसानों को खाद का वितरण किया गया। बताया गया कि इस केंद्र पर 57 गांवों के किसान आते हैं। इन दिनों धान की फसल की टॉप ड्रेसिंग के लिए किसानों को यूरिया खाद की आवश्यकता अधिक है।
समिति के सचिव मनोज कुमार ने बताया कि रैक आ गई है। समिति पर जल्द ही 1000 बोरियां यूरिया खाद और उपलब्ध हो जाएंगी। किसानों को खाद की किसी तरह की कमी नहीं होने दी जाएगी।
जिले को मिली 1534 मीट्रिक टन यूरिया : जिले को 1534 मीट्रिक टन यूरिया ओर मिल गई है। सहकारिता विभाग ने इस खाद को 43 सहकारी समितियों को उपलब्ध करा दिया है। इससे किसानों को अब खाद की कमी नहीं रहेगी शासन स्तर से मांग के अनुरूप जिले को यूरिया उपलब्ध कराई जा रही है। इसके तहत चंबल यूरिया की रैक भेजी गई है। इसमें सहकारिता विभाग को 1534 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध कराई गई है। इस यूरिया के आ जाने के बाद किसानों को और राहत मिलेगी।एआर को-आपरेटिव महेंद्र सिंह ने बताया कि यूरिया की रैक आ जाने के बाद इनको सहकारी समितियों पर भेजा गया है।