अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ की तलवार के बीच आगरा से बीते महीनों में जूता निर्यात में बेहतर प्रदर्शन किया है। अप्रैल से अब तक की पहली छमाही में आगरा के फुटवियर निर्यातकों ने 9.43 फीसदी निर्यात बीते साल से ज्यादा किया है। लेदर फुटवियर की मांग में 9.01 फीसदी का उछाल आया है, वहीं आगरा से फुटवियर कंपोनेंट और लेदर गुड्स का निर्यात अप्रत्याशित रूप से बढ़ा है, जिससे बीते साल के 1,711 करोड़ के मुकाबले आगरा से 1,872 करोड़ रुपये का निर्यात किया जा सका है।
काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट्स के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ लागू करने के बाद अगस्त के महीने में बेहद मामूली कमी निर्यात में नजर आई। बीते साल अगस्त में 380 करोड़ रुपये का जूता निर्यात किया था, लेकिन इस बार अगस्त में यह 399.96 करोड़ रुपये रहा। इसमें 0.05 फीसदी की कमी दर्ज की गई। दरअसल, निर्यातकों ने सितंबर और अक्तूबर में जाने वाले जूतों के ऑर्डर की डिलीवरी अगस्त में टैरिफ लागू होने से पहले ही कर दी थी। इस वजह से अगस्त के निर्यात पर टैरिफ का असर नजर नहीं आ रहा है।