
इक शहंशाह ने बनवा के हसीं ताज-महल, सारी दुनिया को मोहब्बत की निशानी दी है। इस के साए में सदा प्यार के चर्चे होंगे, खत्म जो हो न सकेगी वो कहानी दी है…। शकीन बदायुनी ने यह कहा है। बुधवार को वेंस दंपती के ताजमहल के भ्रमण के दौरान यह शायरी जीवंत हो उठी। अमेरिका के उपराष्ट्रपति और उनकी पत्नी उषा ने शाहजहां-मुमताज की कब्र पर करीब 30 मिनट बिताए और उनकी मोहब्बत की दास्तां सुनी। एक के बाद एक प्रश्न कर गाइड से ताजमहल बनने के पीछे की वजह जानी और भावनाओं के शाहकार पर हैरत जताई।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस और उनकी पत्नी उषा वेंस अपने तीन बच्चों विवेक, इवान और मीराबेल के साथ ताजमहल पहुंचे। शाहजहां-मुमताज की कब्र पर गाइड ने ताजमहल के बनने के पीछे शाहजहां-मुमताज के प्रेम का जिक्र किया तो दंपती गहरी रुचि दिखाने लगे। बच्चों को केयर टेकर के पास छोड़कर दोनों दोबारा आए। दोनों ने गाइड से ताजमहल क्यों बनवाया गया, शाहजहां-मुमताज की क्या प्रेम कहानी है, कितना समय लगा, पत्थर कहां से आया… ऐसे तमाम प्रश्न पूछे।

2 of 5
us vice president Vance couple
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
गाइड ने बताया कि शाहजहां अपनी पत्नी मुमताज से बेहद प्रेम करते थे। वर्ष 1631 में इनकी मृत्यु होने के एक साल बाद ताजमहल का निर्माण शुरू कराया। कब्र के बारे में पूछने पर गाइड ने इन्हें असली बताया। इस पर लिखी इबारत की जानकारी दी। अंत में कई सौ सालों पहले बने ताजमहल की मजबूती के बारे में पूछने पर गाइड ने बताया कि इसकी नींव में 50 कुएं बनाए हैं, जिनमें आबनूस-महोगनी की लकड़ी फंसाई गई है। ये लकड़ी नमीं में और ज्यादा मजबूत होती है। इस पर दपंती चकित रह गए।
ये भी पढ़ें – VIDEO: अमेरिकी उप राष्ट्रपति ने परिवार संग किया ताज का दीदार, इस अंदाज में कराई फोटोग्राफी

3 of 5
us vice president Vance couple
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
इससे पहले उपराष्ट्रपति और उनका परिवार रॉयल गेट पर करीब 20-25 मिनट रुका। रॉयल गेट और डायना सीट पर फोटो सेशन कराया। उपराष्ट्रपति वेंस और उनकी पत्नी ने पच्चीकारी के बारे में भी सवाल किए। उन्हें बताया गया कि यह मुगलकालीन कला है, जिसमें ईरानी कला की भी झलक दिखती है। गाइड ने बताया कि यहां पहले अमरूद के बाग हुआ करते थे, जिसे ब्रिटिश काल में कटवा दिया गया था। बाकी के समय ताजमहल परिसर में घूमते हुए इसके ऐतिहासिक महत्व को समझा। दंपती को भ्रमण कराने वाले गाइड नितिन ने बताया कि वेंस दंपती ने सबसे ज्यादा मकबरे में समय बिताया और ताजमहल बनाने की वजह और शाहजहां-मुमताज की प्रेम कहानी जानने में दिलचस्पी दिखाई। रॉयल गेट पर पच्चीकारी, कारीगर, पत्थर समेत अन्य के बारे में भी पूछा।
ये भी पढ़ें – UP: अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने इन चार शब्दों में बयां की ताज की खूबसूरती…देखें ये शानदार तस्वीरें

4 of 5
us vice president Vance couple
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
हाथी का जिक्र आते ही उछल पड़े बच्चे
रॉयल गेट पर उपराष्ट्रपति ने पूछा कि ताजमहल के निर्माण के लिए इतने भारी पत्थर कैसे आए। इस पर गाइड ने बताया कि यमुना नदी के जरिए किनारे पर ये पत्थर लाए गए। वहां से लाने के लिए हाथियों का उपयोग हुआ। इस पर पास में खड़े विवेक और इवान उछल पड़े और बोले जो हमने किले में देखे थे। इस पर सभी मुस्कराने लगे।

5 of 5
स्मृति चिन्ह
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
सेकेंड लेडी की ओर से मिला उपहार
उपराष्ट्रपति और उनके परिवार को ताजमहल भ्रमण कराने और इसके बारे में बताने पर वेंस दंपती ने गाइड नितिन का आभार जताया। उनको लौटते उन्होंने गाइड नितिन को स्मृति चिह्न के रूप में दो सिक्के दिए। इन सिक्कों पर एक ओर वाइस प्रेसिडेंट ऑफ द यूनाइटेड स्टेट्स और सेकंड लेडी उषा वेंस लिखा है। जबकि दूसरी ओर दोनों सिक्कों पर भारत और अमेरिका का राष्ट्रीय ध्वज अंकित हैं।