Used to keep wife in hotel and steal e-rickshaw himself

Anuj Crime
– फोटो : istock

विस्तार


आगरा के थाना हरीपर्वत पुलिस ने ई-रिक्शा की बैटरियों की चोरी करने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया है। वह पुणे (महाराष्ट्र) से पत्नी के साथ आता था। होटल में रुकता था। पत्नी से साइट पर जाने की कहकर रात में रेलवे और बस स्टैंड के पास खड़े ई-रिक्शा की चोरी करता था। बैटरियों को निकालने के बाद खड़ा छोड़ जाता था। 70-80 हजार रुपये में बेचने के बाद वापस चला जाता था।

थाना हरीपर्वत के प्रभारी निरीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि आरोपी भानू गुलाटी है। वह मूलरूप से सहारनपुर का रहने वाला है। वर्तमान में पुणे स्थित राजेंद्र नगर में रहता है। कपड़ा मार्केट से हाल में एक ई-रिक्शा चोरी हुआ था। पुलिस को चोर का सीसीटीवी फुटेज मिला था। इस आधार पर सोमवार को पालीवाल पार्क के पास से भानू को गिरफ्तार किया। उससे ई-रिक्शा, 7 चाबी, आधार कार्ड और पेन कार्ड बरामद हुआ।

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी खुद को एक कंपनी में इंजीनियर बताता है। जिस जिले में चोरी करनी होती है, वहां पर पत्नी के साथ ट्रेन से आता है। इसके बाद होटल में कमरा लेता है। पत्नी को होटल के कमरे में रोकने के बाद खुद साइट पर जाने की कहकर निकल जाता है। इसके बाद राह चलते ई-रिक्शा को मास्टर चाबी से खोलकर चोरी कर लेता है।

उसे सुनसान जगह पर ले जाने के बाद बैटरियां चोरी करता है। इसके बाद ई-रिक्शा छोड़कर चला जाता है। एक रिक्शे में 4 बैटरियां होती है। एक बैटरी को 10 से 15 हजार में बेचता है। इससे वह 70 से 80 हजार तक कमा लेता है। वारदात के बाद वापस चला जाता है। पुलिस के पकड़ने पर पत्नी थाने आ गई। वह यही कह रही थी कि पति के चोरी करने के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *