Using earphones for a long time is causing harm to ears, be cautious, government issued advisory

कान के मरीज को देखते डॉक्टर।

मैनपुरी। ईयर फोन के प्रयोग से लोगों को कानों में चोट पहुंच रही है। बड़ी संख्या में लोग कानों की बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं। प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर सीएमओ ने ईयर फोन की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जागरूकता की जिम्मेदारी सौंपी है। कहा गया है कि लोगों को सलाह दी जाए कि दो घंटे से अधिक ईयर फोन का प्रयोग न करें।

घर हो या ऑफिस इन दिनों हर जगह लोग अपने कानों में ईयरफोन लगाए दिखाई देते हैं। कभी कोई फिल्म देखते हुए, तो कभी सफर के दौरान गाने सुनते समय ईयरफोन का इस्तेमाल पहले से काफी ज्यादा बढ़ चुका है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि घंटो तक ईयरफोन लगाने से कानों को नुकसान हो सकता है। ज्यादा देर तक ईयरफोन लगाए रखने से सिर दर्द, कान में दर्द और कान सुन्न होने जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ईयरफोन लगाने से होने वाली परेशानियों को सहने से बेहतर है कि हम इसके नुकसानों के बारे में जान लें। प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन पार्थ सारथी सेन शर्मा के निर्देश पर सीएमओ ने सभी चिकित्साधीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को ईयर फोन का कम से कम प्रयोग करने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। जिला अस्पताल के ईएनटी विभाग में प्रतिदिन 40 से 50 मरीज पहुंच रहे हैं। ईएनटी सर्जन डॉ. नितिन भाष्कर का कहना है कि इनमें मोबाइल की दिक्कत के 50 प्रतिशत मरीज होते हैं।

ईयरफोन के इस्तेमाल से हो सकते हैं ये नुकसान

– ज्यादा तेज आवाज वाले ईयरफोन मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव डाल सकते हैं और कानों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इनके ज्यादा इस्तेमाल से आपके सुनने की क्षमता भी कम हो सकती है।

– लंबे समय तक हेडफोन पहनने से कान के अंदर के ब्लड फ्लो में बदलाव हो सकता है, जिससे कानों को नुकसान हो सकता है। खासकर ज्यादा तेज आवाज में हेडफोन इस्तेमाल करने से कानों में इन्फेक्शन का खतरा बढ़ सकता है।

– अगर हेडफोन की पैडिंग या डिजाइन सही नहीं है और आपके कान में वह सही बैठ नहीं रहे हैं, तो लंबे समय तक इन्हें इस्तेमाल करने से कान में दर्द और सूजन हो सकती है।

– ज्यादा आवाज आने के कारण सुनने की क्षमता प्रभावित हो सकती है और समय के साथ कानों की नसों को नुकसान हो सकता है।

– कान में घंटों तक ईयरफोन लगाने से और तेज गाने सुनने से आपको सिर में दर्द जैसी परेशानी हो सकती है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *