आगरा के गांव कुसियापुर में घरों से उठतीं चीखें और करुण क्रंदन दिल दहला रहा है। सोमवार को चौथे दिन जब  वीनेश और ओकेश के शव बाहर निकले, तो मां बेसुध हो गई। पिता शव से लिपटकर रोने लगे। 


Utangan River Tragedy: Father clings to son's dead body cries mother faints

आगरा हादसा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी



विस्तार


उटंगन नदी में डूबे वीनेश और ओकेश के शव सोमवार को मिलते ही दोनों के घरों में चीख-पुकार मच गई। वीनेश के पिता विजय सिंह नदी किनारे पर बैठे हुए थे। वह इस इंतजार में थे कि बेटा बाहर निकाल लिया जाएगा। दोपहर में सबसे पहले वीनेश का शव निकाला गया। बेटे को देखकर पिता उससे लिपटकर फूट-फूटकर रोने लगे। उन्हें गांव के लोगों ने किसी तरह संभाला। शव निकलने की जानकारी हुई तो घर में भी कोहराम मच गया।

loader

परिवार की महिलाओं का करुण क्रंदन गूंज उठा। वीनेश की मां ममता देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पांच दिन से उन्होंने अन्न का दाना तक नहीं खाया। पड़ोस की महिलाएं उन्हें संभालने की कोशिश करती रहीं, लेकिन वह बार-बार बेटे वीनेश को पुकार रही थीं। छोटी बहन वर्षा व बड़ा भाई लोकेश अपने भाई को याद कर फफक-फफक कर रो रहा था।

ये भी पढ़ें –  उटंगन नदी हादसा: घर से बुलाकर लाए थे दोस्त, खींच ले गई मौत…बेबस पिता की आंखें तलाश रही जिगर का टुकड़ा

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *