
उटंगन मैप
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
खनन माफियाओं की कारस्तानी ने आगरा के 22 परिवारों के चिराग बुझा दिए। महज पांच महीनों के अंदर यमुना और उटंगन नदी में खनन के कारण हुए गड्ढों में फंसकर 22 युवाओं की जान जा चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा उटंगन में 12 और यमुना नदी में 10 की मौत हो चुकी है।
