Uttangan accident 22 people died in five months, whether it was Yamuna or Uttang

उटंगन मैप
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


खनन माफियाओं की कारस्तानी ने आगरा के 22 परिवारों के चिराग बुझा दिए। महज पांच महीनों के अंदर यमुना और उटंगन नदी में खनन के कारण हुए गड्ढों में फंसकर 22 युवाओं की जान जा चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा उटंगन में 12 और यमुना नदी में 10 की मौत हो चुकी है।

loader

खनन के खेल ने महज पांच माह पहले सिकंदरा में यमुना में रील बनाने गईं छह किशोरियों की जान ले ली थी। यमुना में नहाने गई किशोरियां किनारे पर ही काफी देर तक अठखेलियां कर रही थीं कि अचानक उनका पैर गड्ढे में पड़ा और देखते ही देखते सभी छह सहेलियां मौत के आगोश में पहुंच गईं। इसी तरह उटंगन नदी में दुर्गा मूर्ति विसर्जित करने पहुंचे 12 युवकों को नदी में केवल दो से तीन फुट पानी होने का भ्रम हुआ। बीच धारा में जाने पर अचानक ही खनन के कारण हुए गड्ढे में गिर गए, जिनकी तलाश का काम छह दिन तक चलता रहा।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *