08:03 AM, 20-May-2024

जिलाधिकारी व एसपी ने किया मतदान
– फोटो : अमर उजाला
चित्रकूट में मतदान के लिए सुबह से ही पोलिंग सेंटर के बाहर लाइन लगनी शुरू हो गई। हमीरपुर में शहर के श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिलाधिकारी व एसपी ने मतदान किया।
07:59 AM, 20-May-2024
जालौन-गरौठा-भोगनीपुर
कुल मतदाता- 20,06,129
कुल प्रत्याशी- 8
प्रमुख प्रत्याशी
भाजपा – भानुप्रताप वर्मा
गठबंधन – नारायणदास अहिरवार
बसपा – सुरेश चंद्र गौतम
फतेहपुर
कुल मतदाता- 19,35,891
कुल प्रत्याशी- 15
भाजपा – साध्वी निरंजन ज्योति
सपा – नरेश चंद्र उत्तम
बसपा – मनीष सिंह सचान
07:56 AM, 20-May-2024
सीटों का लेखाजोखा
बांदा-चित्रकूट
कुल मतदाता- 17,47,425
कुल प्रत्याशी- 12
प्रमुख प्रत्याशी
भाजपा- आरके सिंह पटेल
गठबंधन- कृष्णा देवी पटेल
बसपा- मयंक द्विवेदी
महोबा-हमीरपुर-तिंदवारी
कुल मतदाता- 18,39,305
कुल प्रत्याशी- 11
प्रमुख प्रत्याशी
भाजपा- कुं. पुष्पेंद्र सिंह चंदेल
गठबंधन- अजेंद्र सिंह लोधी
बसपा- निर्दोष कुमार दीक्षित
07:46 AM, 20-May-2024
UP Lok Sabha Phase 5 Election: बुंदेलखंड समेत यूपी की इन सीटों पर वोटिंग शुरू, निरंजन ज्योति भी मैदान में
यूपी की चार लोकसभा सीटों पर सोमवार को मतदान होगा। इनमें बांदा-चित्रकूट, महोबा-हमीरपुर-तिंदवारी, जालौन-गरौठा-भोगनीपुर व फतेहपुर सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। पांचवें चरण के हो रहे चुनाव में साध्वी निरंजन ज्योति भी मैदान में हैं। सबसे अधिक 15 प्रत्याशी फतेहपुर से मैदान में हैं। बुंदेलखंड व फतेहपुर में कुल 46 प्रत्याशी मैदान में हैं।
इन सीटों पर होगा मतदान
जालौन (सुरिक्षत), हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर