
यूपी के कई जिलों में होगी भारी बारिश।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
उत्तर प्रदेश में बदले हुए मौसम के बीच सोमवार को पश्चिमी तराई के इलाकों समेत पूर्वांचल और मध्यांचल में भी अच्छी बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को प्रदेश के 39 जिलों में गरज-चमक और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।

सोमवार को बरेली में गरज चमक के साथ ओले पड़ने की सूचना है। कुशीनगर में सर्वाधिक 30 मिमी, मुरादाबाद में 29.2 मिमी, ललितपुर में 26 मिमी, बरेली में 22.4 मिमी, अलीगढ़ में 22.2, गोरखपुर में 15 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बूंदाबांदी के इस दाैर के बाद 9 अक्तूबर से उत्तर प्रदेश में मानसून की औपचारिक वापसी हो सकती है।