{“_id”:”67002ffce90de3027403bdf6″,”slug”:”vaccination-of-3982-students-done-in-schools-kasganj-news-c-175-1-sagr1032-121903-2024-10-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: स्कूलों में 3982 छात्रों का किया गया टीकाकरण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 04 Oct 2024 11:42 PM IST

कासगंज। जिले में डिप्थीरिया के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग स्कूलों में टीकाकरण अभियान चला रहा है। अभियान के तहत 184 स्कूलों में 16 साल की आयु तक के 3982 छात्रों को टीका लगाया। जिले में डिप्थीरिया की चपेट में आकर तीन बच्चों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा दो दर्जन से अधिक बच्चे बीमारी की चपेट में आ गए। जांच में टीकाकरण की कमी सामने आई। इसके बाद विभाग ने स्कूलों में जाकर टीकाकरण की योजना तैयार की। इस योजना के तहत विभाग की टीमें लगातार स्कूलों में पहुंच रही हैं। टीमों ने 1194 बच्चों को डीपीटी के टीके लगाए। 10 साल तक की आयु के 2090 बच्चों को टीडी 10 तथा 16 साल के 698 छात्रों को टीडी 16 के टीके लगाए। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. कुलदीप ने बताया कि डिप्थीरिया से बचाव के लिए छोटे बच्चों के अलावा दस साल तथा 16 साल की आयु पर भी टीके लगाए जाते हैं। अधिकतर अभिभावक 10 साल व 16 साल की आयु पर टीके नहीं लगवाते। इससे इस आयु में बीमारी फैलने का खतरा बढ़ जाता है। इसके चलते स्कूलों में टीकाकरण अभियान चलाकर टीके लगाए जा रहे हैं। अभिभावक स्कूल में टीकाकरण के दिन टीका अवश्य लगवाएं, जिससे बीमारी की चपेट में आने से बचा जा सके।