{“_id”:”67815c49562ed6c57d09c02b”,”slug”:”vaishali-bank-scam-ed-raids-director-flat-in-varanasi-seizes-cash-and-important-documents-2025-01-10″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”वैशाली बैंक घोटाला : वाराणसी में निदेशक के फ्लैट पर ED ने मारा छापा, देर रात तक चली कार्रवाई; जानें मामला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
इसी फ्लैट में ईडी और बिहार पुलिस ने की छापेमारी। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के वैशाली शहरी विकास कोऑपरेटिव बैंक घोटाले में बैंक के निदेशक के आशापुर स्थित बुद्धा हाइट्स अपार्टमेंट के फ्लैट में शुक्रवार को ईडी ने छापा मारा। अलसुबह पहुंची ईडी और बिहार पुलिस की टीम ने देर रात तक फ्लैट और अन्य स्थानों की जांच की।
Trending Videos
वित्तीय अनियमितता और बैंक से लेनदेन समेत अन्य मामलों में ईडी ने निदेशक के परिजनों से भी पूछताछ की। कई दस्तावेज और लैपटाॅप की जांच की। कुछ नकदी और अन्य कई अहम दस्तावेज भी ईडी ने जब्त किया है। रात तक जांच की कार्यवाही जारी रही।
पटना निवासी बैंक के निदेशक आशापुर में बुद्धा हाइट्स के फ्लैट में रहते हैं। अलसुबह बिहार नंबर की गाड़ी से आठ सदस्यीय टीम फ्लैट पर पहुंची। अपार्टमेंट के गार्ड से फ्लैट की जानकारी लेकर ईडी की टीम दाखिल हुई और फ्लैट के अंदर और बाहर भी निगरानी करती रही। बाहर बिहार पुलिस और अंदर ईडी के सभी सदस्य रहे। परिजनों ने विरोध जताया तो बिहार पुलिस ने परिचय बताया और जांच में सहयोग की हिदायत दी।
इस बीच ईडी ने निदेशक के बैंक खातों के विवरण व बैंक से संबंधित दस्तावेजों की जांच शुरू की। जांच में टीम ने बैंक संबंधित दस्तावेज को अपने कब्जे में लिया। जांच के दौरान फ्लैट में किसी को प्रवेश नहीं करने दिया गया और परिवार के सदस्य भी बाहर नहीं निकले। सभी के मोबाइल स्विच ऑफ कराए गए। जांच टीम के अनुसार ग्रामीण बैंक की शाखाएं गांव में हैं, जहां पर छोटी धनराशि जमा और निकासी होती है, लेकिन इस मामले में कई बार बड़ी-बड़ी धनराशि का ट्रांजेक्शन किया गया।