
रन फॉर यूनिटी में दौड़ेंगे लखनऊ के लोग।
– फोटो : ANI
विस्तार
सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को सुबह 08:30 बजे से जीपीओ में कार्यक्रम का आयोजन होगा। सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद जीपीओ पार्क से केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक रन फॉर यूनिटी का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर यातायात परिवर्तित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान हजरतगंज चौराहा से रॉयल होटल चौराहे तक समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इमरजेंसी की स्थिति में लोग ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं। जयंती के मौके पर यूपी के प्राथमिक स्कूलों में अवकाश रहेगा। हालांकि स्कूलों में इसको लेकर विविध कार्यक्रम होंगे।
