Vande Bharat stopped on information of smoke coming from the coach

इटावा जंक्शन के स्टेशन पर रुकी ट्रेन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कोच से धुआं निकलने की सूचना पर गुरुवार सुबह वाराणसी से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस को इटावा जिले में जंक्शन स्टेशन पर रोका गया। सूचना पर पहुंचे स्टेशन अधीक्षक, तकनीकि टीम और आरपीएफ की ओर से ट्रेन की सभी व्यवस्थाओं को चेक किया गया। ट्रेन में किसी तरह की कोई दिक्कत न मिलने पर करीब 20 मिनट बाद ट्रेन को रवाना किया गया। 

ट्रेन संख्या 22435 वंदे भारत एक्सप्रेस गुरुवार सुबह वाराणसी से दिल्ली के लिए जा रही थी। इस बीच ट्रेन ने जिले के इकदिल स्टेशन पार किया तो किसी कर्मचारी को गार्ड के पास वाले कोच से धुआं निकलने का अंदेशा हुआ। इस पर उसने इटावा जंक्शन के उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। उच्चाधिकारियों के कंट्रोल रूम को सूचना देने के बाद ट्रेन को जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो पर 11: 22 मिनट पर रोक दिया गया।

स्टेशन अधीक्षक पीएम मीना ने तकनीकि टीम और आरपीएफ की टीम के साथ पहुंचकर पूरी ट्रेन की जांच पड़ताल कराई। साथ ही स्टेशन अधीक्षक ने पायलट और गार्ड से जानकारी ली। सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलने पर कंट्रोल रूम को सूचना देने के बाद ट्रेन को करीब 20 मिनट बाद 11:43 पर ट्रेन को रवाना कर दिया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *