Stones pelted again on Gorakhpur-Lucknow Vande Bharat train

गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


गोरखपुर से लखनऊ जा रही वंदे भारत ट्रेन पर रविवार को फिर पत्थर फेंका गया। इससे उसका शीशा चटक गया। सुबह 10 बजे लखनऊ-बाराबंकी ट्रैक पर सफेदाबाद के पास अराजकतत्वों की इस करतूत में आरपीएफ ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एक महीने पहले शुरू हुई गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत पर पथराव की यह चौथी घटना है। इससे पहले 11 जुलाई को भी अयोध्या से आगे सोहावल और देवरा कोट के बीच वंदे भारत पर कुछ लोगों ने पत्थर चला दिया था। 17 जुलाई को डोमिनगढ़ स्टेशन के पास भी वंदे भारत ट्रेन का शीशा चटक गया था।

तीन अगस्त को न्यू वाशिंग पिट से प्लेटफार्म नंबर दो पर आ रही वंदे भारत ट्रेन पर स्टेशन के पश्चिमी यार्ड स्थित ओवरब्रिज के पास पत्थर चलने से शीशा चटक गया था। मामले में एक कुली पकड़ा गया।

इसे भी पढ़ें: सिद्धार्थनगर में हैवानियत मामला: आरोपियों में चार निकले नाबालिग, भेजा गया बाल सुधारगृह

रविवार को बाराबंकी में पत्थर फेंकने से कोच नंबर सी 2 का शीशा चटक गया। ट्रेन के लखनऊ पहुंचने पर एस्कोर्ट टीम ने कंट्रोल रूम को शीशा चटकने की सूचना दी। ट्रेन के गोरखपुर पहुंचने के बाद सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से मामले की जांच की जाएगी।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *