
अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर रूकी वंदे भारत ट्रेन
– फोटो : संवाद
विस्तार
अलीगढ़ स्टेशन पर बिना रुके गुजरने वाली दिल्ली से बनारस वंदे भारत ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इस दौरान ट्रेन को अलीगढ़ स्टेशन पर रोका गया। जहां रेलवे चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार देकर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान स्टेशन पर ट्रेन करीब 10 मिनट तक रुकी रही।
आरपीएफ पोस्ट कमांडर राजीव वर्मा ने बताया कि कंट्रोलर से सूचना मिली कि वंदे भारत एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 22415 के कोच नंबर सी-13 पर दिल्ली से बनारस तक सफर कर रहे एक यात्री को घबराहट हो रही है। उसने अपना नाम अमन श्रीवास्तव निवासी अधिवक्ता नगर, थाना कोतवाली, जिला बलिया बताया। ट्रेन को रोककर रेलवे अस्पताल के चिकित्सक ने यात्री को प्राथमिक उपचार दिया। उसके बाद जिला मलखान सिंह अस्पताल में रेफर कर दिया।
चिकित्सकों के अनुसार यात्री की स्थिति पूरी तरह से सामान्य है। इसी दौरान किसान स्टेशन पर प्रदर्शन कर रहे थे। अचानक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रुका देख रेलवे अफसरों के होश उड़ गए। जब उन्हें पता चला कि यात्री की तबीयत खराब हो जाने के कारण ट्रेन को रोका गया है, तब कहीं जाकर उन्होंने राहत की सांस ली।