Vankhandeshwar Mahadev Story on  Sawan Somvar 2025

वन खंडेश्वर महादेव मंदिर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


तीर्थनगरी सोरोंजी के कण-कण में आस्था और श्रद्धा विद्यमान है। जगह-जगह प्राचीन मंदिर स्थापित हैं और इन मंदिरों का अपना अलग ही महत्व है। तीर्थ नगरी में भागीरथी गुफा, जो पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर स्थित है, के पास ही स्थापित वनखंडेश्वर महादेव का प्राचीन मंदिर है।

loader

Trending Videos

उल्लेखनीय है कि इस मंदिर से 52 साल पहले चोर शिवलिंग को ही चुरा ले गए थे, फिर न्यायालय से जमानत मिलने पर वे रिहा हुए। इसके बाद यहां पुनः स्थापना की गई है। यह मंदिर सदियों पुराना है। लोग कहते हैं यह शिवलिंग राजा भगीरथ के समय का है। इस शिवलिंग में एक चेहरे की आकृति बनी हुई है, जिसकी ऊंचाई करीब पांच फिट है। इसके बाद वन खंडेश्वर मंदिर में विधि विधान से शिवलिंग को स्थापित कर दिया।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *