
घर में तीन डेड बॉडी मिलने से हड़कंप
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी के मुंशी घाट के समीप बंगाली टोला स्थित किराये के कमरे में बृहस्पतिवार को चाय विक्रेता जनार्दन तिवारी (67) अपने बेटे अश्वनी (27) और नाती दीपू पांडेय (8) के साथ मृत पड़ा मिला। सूचना पाकर पहुंची दशाश्वमेध थाने की पुलिस कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी और तीनों का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाई। पुलिस के अनुसार तीनों ने जहर खाकर जान दी है। तीनों ने जहर क्यों खाया, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। माना जा रहा है कि पिता-पुत्र के बीच आए दिन शराब पीने के बाद पैसे को लेकर होने वाला झगड़ा घटना की मूल वजह है।
गाजीपुर जिले के सैदपुर थाना क्षेत्र के मलिकपुरा का मूल निवासी जनार्दन तिवारी दशाश्वमेध थाना क्षेत्र में मुंशी घाट के समीप बंगाली टोला में किराये पर कमरा लेकर दो साल से रहता था। जनार्दन के साथ उसका बड़ा बेटा अश्वनी, छोटा बेटा भरत और नाती दीपू रहता था। जनार्दन की पत्नी की मौत हो चुकी थी।
बुधवार रात ही तीनों ने खाया जहर!
जनार्दन, अश्वनी और भरत कमरे में ही चाय बनाकर दशाश्वमेध और उसके आसपास के अन्य घाटों पर घूम-घूम कर बेचते थे। गुरुवार सुबह छह बजे के लगभग भरत कमरे पर आया और दरवाजा खटखटाया तो नहीं खुला। इस पर वह कमरे के समीप ही सो गया। लगभग 10 बजे भरत की नींद खुली और फिर वह दरवाजा खटखटाया तो नहीं खुला।
यह भी पढ़ें- Azamgarh Crime: फंदे पर लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका, कुछ दिन पहले हुआ था झगड़ा