laborer sleeping on roadside was crushed to death by vehicle in varanasi

घटनास्थल पर जुटी भीड़
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र में बीती रात अज्ञात वाहन से कुचलकर सीमेंट गोदाम में काम करने वाले मजदूर की मौत हो गई। वह सड़क किनारे सो रहा था। शुक्रवार सुबह उसके साथियों ने लहूलुहान शव देखा तो आशंका में ट्रक चालक को दबोच लिया और मारपीट करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को अपने कब्जे में लिया और लोगों को शांत कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

सेमरा शाहबगंज चंदौली निवासी हारुन (35) अपने ससुराल शहावाबाद में रहता था। वह जगतपुर सीमेंट गोदाम में पल्लेदारी का काम करता था। बीती रात सीमेंट उतारने के बाद गोदाम की तरफ जाने वाली किनारे गया। रात में किसी वाहन ने उसे रौंद दिया। शुक्रवार सुबह घटना की जानकारी के बाद हारुन को जानने वाले लोग आक्रोशित हो उठे।

सूचना पर हारुन के ससुर आजाद सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। दूसरे ट्रक के चालक को मारने-पीटने। पुलिस ने उसे बचाया। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन किया।  हारुन दो पुत्री और तीन पुत्रियों का पिता था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 



Source link

ब्रेकिंग न्यूज