[ad_1]

Anger in Saint Samaj of Kashi due to statement of Swami Prasad Maurya

सुमेरू पीठाधीश्वर स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर काशी के संत समाज में आक्रोश है। अस्सी स्थित डुमराव बाग कॉलोनी के सुमेरू पीठाधीश्वर स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर आपत्ति जताते हुए सरकार से मौर्य पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। बुधवार को संत समाज ने बुद्धि-शुद्धि यज्ञ के जरिये अपना विरोध जताया।

इस दौरान देश में शांति के लिए महामृत्युंजय मंत्र का पाठ किया। नरेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि वर्तमान समय में बहुत से ऐसे राजनीतिज्ञ हैं, जो विवादित बयान देकर माहौल खराब करना चाहते हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है। ऐसे व्यक्ति पर राष्ट्रदोह का मुकदमा दर्ज कर जेल में भेज देना चाहिए।

ऐसे लोग बाहर रहेंगे तो अनर्गल प्रलाप करेंगे। कहा कि वह 10 बार और जन्म लेंगे तब उन्हें सनातन धर्म समझ में आएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्र का विकास, उत्कर्ष, भारत विजयी हो और प्रदेश के नेताओं के बुद्धि के लिए बुद्धि-शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया।

ये भी पढ़ें: औरंगजेब निर्दयी नहीं था, उसने मंदिर नहीं तोड़ा, ज्ञानवापी सर्वे केस में कोर्ट में बोली मसाजिद कमेटी

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *