Kashi Vidyapith entrance exam results will come today know when counseling will start

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वाराणसी स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की प्रवेश परीक्षा का परिणाम आज जारी किया जाएगा। आपत्तियों के निस्तारण के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया 15 अगस्त के बाद शुरू होगी। प्रवेश परीक्षा 15 से 19 जुलाई तक हुई थी। 31 जुलाई को उत्तर कुंजी ऑनलाइन की गई थी। उत्तर कुंजी पर 70 से अधिक आपत्तियां आई थीं और इनके निस्तारण के बाद परिणाम जारी करने की तैयारी में है। कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने बताया कि 15 अगस्त के बाद से काउंसिलिंग शुरू होगी।

गंगापुर कैंपस में 12 अगस्त से होगी काउंसिलिंग

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के डॉ. विभूति नारायण सिंह गंगापुर कैंपस में 12 अगस्त से दाखिले के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं में काउंसिलिंग 12 और 14 अगस्त को होगी। प्रवेश समिति के संयोजक डॉ. मनीष कुमार सिंह ने बताया कि स्नातक पाठ्यक्रम में बीए, बीकॉम एवं बीएफए और परास्नातक पाठ्यक्रम में एमकॉम और एमए के लिए काउंसिलिंग होगी।

साथ ही पीजी डिप्लोमा इन साइकोथेरेपी, काउंसिलिंग एंड गाइडेंस और पीजी डिप्लोमा इन नैचुरोपैथी एंड योग में भी काउंसिलिंग होगी। अभ्यर्थियों को काउंसलिंग की तिथि से तीन दिन के अंदर प्रवेश शुल्क जमा करना अनिवार्य है, छात्र मूल प्रमाणपत्र और छायाप्रति, दो पासपोर्ट फोटो के साथ काउंसिलिंग में आना होगा। ब्यूरो



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *