
ट्रेन की बोगी में मिली बच्ची
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छपरा ट्रेन की बोगी में आठ माह की मासूम बच्ची मिली है। ट्रेन में बैठे यात्रियों ने इसकी सूचना जीआरपी और 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को दी। गाड़ी जब अलईपुरा स्थित सिटी रेलवे स्टेशन पहुंची तो जीआरपी और आरपीएफ ने ट्रेन की बोगी से बच्ची को उठाकर मंडलीय अस्पताल भेजा।
इस संबंध में जीआरपी सिटी रेलवे स्टेशन प्रभारी ने बताया कि सीडब्लूसी के निर्देश पर निजी चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है। बच्ची के मां बाप का पता लगाया जा रहा है। ट्रेन में बैठे लोगों ने बताया कि बच्ची का सिर चिपटा था। माना जा रहा है कि बच्ची का परिवार उसका इलाज करा पाने में असमर्थ था, जिसके कारण उसे ट्रेन में छोड़ दिया।
छपरा जिले से चलने वाली जनरल ट्रेन (गाड़ी संख्या 05445) की बोगी में एक महिला आई और अपने गोद में ली गई बच्ची को ट्रेन के सीट पर रखकर चली गई। ट्रेन जब औड़िहार रेलवे स्टेशन पहुंची तो आसपास बैठे यात्रियों ने इसकी सूचना जीआरपी और 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को दी। रविवार रात 11 बजे ट्रेन सिटी रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो जीआरपी और आरपीएफ ने बच्ची को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की, लेकिन बच्ची के पास से ऐसे कोई चीज नहीं मिली जिससे उसके परिवार के लोगों को खोजा जा सके।
सोमवार को बच्ची को मंडलीय अस्पताल से सीडब्लूसी के निर्देश पर शिवपुर स्थित एक निजी चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया। जीआरपी बच्ची को ट्रेन में छोड़ कर जाने वाली महिला की तलाश कर रही है।