Varanasi: Appeal to save Ganga from plastic, Namami Gange and Ganga Task Force launched a campaign

Varanasi: काशी में गंगा को प्लास्टिक से बचाने की अपील, नमामि गंगे व गंगा टास्क फोर्स ने चलाई मुहिम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

शनिवार तीन जून को दशाश्वमेध से राजेंद्र प्रसाद घाट तक नमामि गंगे और 137 सीईटीएफ बीएन (प्रादेशिक सेना) 39 जीआर गंगा टास्क फोर्स ने गंगा को प्लास्टिक से बचाने की मुहिम चलाई। गंगा की तलहटी से सिंगल यूज़ पॉलिथीन में भरी हुई पूजन सामग्रियों को बड़ी तादाद में बाहर निकाला।

गंगा को प्रदूषित कर रही सामग्रियों को निकालकर कूड़ेदान तक पहुंचाया गया। इस मुहिम में नागरिक भी शामिल हुए। ध्वनि विस्तारक यंत्र से लोगों को गंगा किनारे पॉलीथिन का इस्तेमाल न करने की अपील की गई।

यह भी पढ़ें- Azamgarh: तेज रफ्तार में आमने-सामने से आ रही दो बसों में जोरदार टक्कर, मची चीख-पुकार, 12 से अधिक यात्री घायल

प्लास्टिक के खतरे को बताकर जलीय जीव जंतुओं की सुरक्षा का आवाह्न किया गया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस की थीम “प्लास्टिक से समाधान ” निर्धारित की गई है। प्लास्टिक से बने पदार्थों ने हमारे पर्यावरण और माता की तरह हितकारिणी नदियों को बहुत नुकसान पहुंचाया है। कहा कि प्लास्टिक एक ऐसी बुराई है जिसका उत्पादन और उपयोग मानव जाति द्वारा किया जाता है भले ही यह पर्यावरण के लिए बहुत बड़ा खतरा है।

प्लास्टिक के उत्पादन और वितरण पर नियंत्रण रखना प्रथम प्रयास होना चाहिए । गंगा टास्क फोर्स के सूबेदार फूल चंद खेदार ने कहा कि प्लास्टिक के खिलाफ मुहिम में जनमानस को जुड़ना होगा । आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला , गंगा टास्क फोर्स के सूबेदार फूल चंद खेदार और उनकी टीम , नमामि गंगे महानगर संयोजक शिवदत्त द्विवेदी, नमामि गंगे टीम से जुड़ी मिसेज एशिया विजेता सचदेवा, लक्ष्मण मांझी, सुमित राय आदि मौजूद रहे ।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *