Meeting of youth consciousness in Kashi, national convenor Rohit Kumar said this on familyism

राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वाराणसी में युवा चेतना के काशी प्रांत के कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन सोनारपुरा में हुआ। बैठक के बाद युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा- देश की आजादी के 75 सालों के बाद लोकतंत्र में स्थापित नेताओं ने विकास के जगह परिवार को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि किसान-मज़दूर के बेटा को लोकतंत्र में उचित सम्मान दिलाने हेतु हम कश्मीर से कन्याकुमारी तक संघर्ष कर रहे हैं। समाजवाद,विकासवाद,राष्ट्रवाद की बात राजनेता नहीं कर रहे हैं उनका पूरा ध्यान परिवारवाद पर है।

यह भी पढ़ें- Varanasi Crime: होटल के कमरे से मृत मिले दंपती, पुलिस पहुंची तो इस अवस्था में थे शव, जांच में जुटी पुलिस

युवाओं ने हर दौर में देश के उन्नति हेतु अपना योगदान दिया है।श्री सिंह ने कहा की उत्तर प्रदेश में ग्रामीण स्तर पर युवा चेतना के संगठन को सुदृढ़ करना लक्ष्य है। भारत माता के वैभव को बढ़ाने हेतु हमें मिलकर काम करना होगा। जाति,धर्म और भाषा का भेद छोड़कर हमें देश के विकास हेतु अधिक श्रम करना होगा। आम नौजवानों को अपने अधिकारों हेतु आगे आना होगा नहीं तो परिवारवादी नेता अपने वंश को आगे बढ़ाकर देश को विनाश के पथ पर बढ़ा देंगे। परिवारवादी नेताओं के लिए राष्ट्र नहीं परिवार प्रथम होता है। अब वक्त आ गया है जब उनका साथ दिया जाए जिनके लिए राष्ट्र और जनता सर्वोपरि हो।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *