One arrested in connection with  robbery of 1.40 crores from Gujarat firm in varanasi

पुलिस की गिरफ्त में डकैती का आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

वाराणसी के बैजनत्था क्षेत्र की आदि शंकराचार्य कॉलोनी स्थित गुजरात की फर्म के कार्यालय में डाका डालकर 1.40 करोड़ रुपये लूटने के मामले में 12 दिन बाद शुक्रवार को भेलूपुर थाने की पुलिस ने पहली गिरफ्तारी की है। गिरफ्त में आए आरोपी की पहचान शिवपुर क्षेत्र के नवलपुर में रहने वाले और आजमगढ़ जिले के अजमतगढ़, जीयनपुर के मूल निवासी सच्चिदानंद राय उर्फ मंटू राय के तौर पर हुई है। उसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। तीन अन्य आरोपी भी हिरासत में लिए गए हैं। 

पुलिस की पूछताछ में सच्चिदानंद राय उर्फ मंटू ने बताया कि जिस कार से शंकुलधारा पोखरे के पास से 92.94 लाख रुपये बरामद किए गए थे, वह उसी की है। कार उसकी पत्नी निधि राय के नाम से रजिस्टर्ड है। बताया कि वह और अजीत मिश्रा पुराने परिचित हैं।

इस वारदात में अजीत और उसके अलावा प्रयागराज का घनश्याम मिश्रा, प्रतापगढ़ का वसीम और सुल्तानपुर का प्रदीप पांडेय शामिल था। इन चारों के अलावा वारदात में शामिल अन्य लोगों के बारे में वह नहीं जानता है। शेष अन्य लोगों के बारे में अजीत मिश्रा ही बेहतर तरीके से बता सकता है।

ये भी पढ़ें: ‘गुरुजी’ के प्रभाव में आकर पुलिस ने कराई फजीहत, लावारिस कार में मिले 92.94 लाख का नहीं खुला भेद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *