Varanasi Crime: Youth shot dead in money transaction in Cholapur, admitted to trauma center

चोलापुर में पैसे के लेनदेन में युवक को मारी गोली
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

वाराणसी में दानगंज चोलापुर थाना क्षेत्र के खनुआन लश्करपुर के रहने वाले दीपन राजभर के पुत्र सोनू राजभर (उम्र 27 वर्ष) को मामूली विवाद के चलते गोली मार दी गई है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश बना हुआ है। परिवार और ग्राम सभा के लोगों ने सोनू राजभर को चिकित्सा हेतु ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सोनू राजभर और वीरेंद्र यादव के बीच पैसे के लेनदेन का विवाद था रविवार की सुबह आठ बजे वीरेंद्र यादव ने सोनू राजभर को फोन करके लश्करपुर में बुलाया और पैसे की मांग की। वीरेंद्र यादव के पास असलहा होने की वजह से दोनों के बीच कहासुनी हुई।

यह भी पढ़ें- Chandauli: वाहनों के फर्जी कागजात बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, STF ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

कहासुनी के बीच वीरेंद्र यादव ने सोनू  की हत्या की नियत से गोलियां चला दीं। सोनू राजभर ने तत्काल असलहे की तरफ हाथ बढ़ाया जिससे गोली सीने से होते हुए हाथ की तरफ निकल गई। इसके बाद मौके से वीरेंद्र यादव भाग निकला। सोनू राजभर को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर लाया गया। जहां से कबीरचौरा होते हुए ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।

घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि वीरेंद्र यादव बदमाश किस्म का व्यक्ति है। सहड़ी में पंचायत चुनाव के दौरान कृष्ण कुमार सिंह उर्फ जयंत सिंह कि अप्रैल 2021 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें वीरेंद्र यादव का नाम प्रकाश में आने पर चोलापुर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था। जेल जाने के बाद वीरेंद्र यादव जमानत पर रिहा हुआ था। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं सामने आ रही हैं। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *