Daroga and constables were accused for kidnapping in varanasi  video viral on social media

– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


वाराणसी के जक्खिनी क्षेत्र के मरुई निवासी शुभम सिंह ने अखरी चौकी प्रभारी पंकज सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों पर मारपीट कर अपहरण करने का आरोप लगाया है। शुभम के आरोप और हंगामे से संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। डीसीपी वरुणा जोन ने एसीपी रोहनिया को जांच सौंप कर रिपोर्ट मांगी है।

शुभम सिंह के अनुसार वह शनिवार को गांव स्थित अपने जनरल स्टोर पर बैठा था। शाम में बगैर नंबर की कार से कुछ पुलिसकर्मियों के साथ अखरी चौकी प्रभारी पंकज सिंह उसकी दुकान पर आए। दरोगा पंकज ने गालीगलौज करते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी और सरकारी असलहे की मुठिया से भी वार किया।

इसके बाद पुलिसकर्मियों के साथ जबरन कार में बैठा कर ले जाने लगे। शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा हुए और विरोध करने पर दरोगा पंकज अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ चले गए। शुभम ने कहा कि उसका घर जक्खिनी पुलिस चौकी और राजातालाब थाना क्षेत्र में आता है। उसके खिलाफ न कोई मुकदमा दर्ज है और न उसके स्थानीय थाने या चौकी की पुलिस साथ आई थी।

ये भी पढ़ें: सब्जियों के बीच छिपाकर बिहार जा रही थी लाखों की शराब, एक तस्कर गिरफ्तार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *