
मणिकर्णिका घाट पर गंगा में आए बाढ़ के कारण छत पर शव दाह हुआ शुरू
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। काशी के कई घाट जलमग्न हो गए हैं। विश्वप्रसिद्ध मणिकर्णिका घाट पर भी पानी आ गया है। जिससे शवदाह में दिक्कत हो रही है। शवदाह का काम अब बाबा मसान नाथ की छत पर हाे रहा है। यहां पर भी चार से पांच घंटे की वेटिंग चल रही है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त ने दशाश्वमेध घाट पर बाढ़ का लिया जायजा
गंगा का जलस्तर बढ़ने से कमिश्नरेट पुलिस सतर्क हो गई है। मंगलवार को संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. के. एजिलरसन ने दशाश्वमेध घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने जल पुलिस, एनडीआरएफ और पुलिस को निगरानी के साथ सतर्कता बरतने को कहा। इसके पूर्व उन्होंने मैदागिन से गोदौलिया तक पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था को परखा।
संयुक्त पुलिस आयुक्त ने डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी से कहा कि बाढ़ को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतें और निगरानी करते रहें। गंगा में नौका संचालन बिल्कुल भी न हो। घाट किनारे रहने वालों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाएं। जल पुलिस और एनडीआरएफ मुस्तैद रहे।