
काशी विश्वनाथ मंदिर में थल सेनाध्यक्ष
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
थल सेनाध्यक्ष मनोज पांडेय ने रविवार को श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में मत्था टेका। मनोज पांडेय ने सपरिवार बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया और मंदिर के अर्चकों ने विधि-विधान से पूजन कराया। दर्शन पूजन के बाद थल सेनाध्यक्ष बाबा का भव्य और दिव्य कॉरिडोर को देखा। रविवार सुबह थल सेनाध्यक्ष मनोज पांडेय काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। गेट नंबर चार से उन्होंने प्रवेश किया। स्वर्ण शिखर को प्रणाम करने के बाद उन्होंने गर्भगृह में प्रवेश किया। मंदिर के अर्चकों ने बाबा विश्वनाथ का षोडशोपचार विधि से पूजन कराया।
मुख्य सचिव ने भी किया दर्शन पूजन, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि गर्मी और बरसात में श्री काशी विश्वनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ के अनुसार हर इंतजाम हों जिससे कि बाबा का दर्शन पूजन करने के बाद लौटने वाले श्रद्धालु अपने साथ अच्छी स्मृतियां लेकर लौटें। रविवार की दोपहर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद मुख्य सचिव ने अधिकारियों से मंदिर में की जाने वाली दर्शनार्थियों की व्यवस्थाओं की जानकारी ली और परिसर का जायजा भी लिया।
ये भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी दोषी या निर्दोष: 32 साल पहले दिनदहाड़े छलनी कर दिए गए थे अवधेश राय, फैसला कल