Varanasi: Bulldozers again run in Dal Mandi market, shopkeepers express their displeasure

दालमंडी मार्केट में शनिवार की दोपहर लगभग 100 की संख्या में पुलिस फोर्स को लेकर वीडीए, पीडब्ल्यूडी और नगर निगम की टीम ध्वस्तीकरण के लिए उतरी। सत्तार मार्केट में तीन मंजिला बिल्डिंग की आठ दुकानों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हुई तो कुछ दुकानदारों ने अपनी नाराजगी जताई। इसी बिल्डिंग में एक महिला ने कहा कि मैं सरकार की पक्ष में हूं लेकिन इस कार्रवाई के खिलाफ हूं। मेरे पास कोर्ट का आदेश है लेकिन प्रशासन इसे नहीं मान रहा है। दुकानदार मोहम्मद इशान ने कहा कि दुकानों पर 2003 की नोटिस चिपकाई गई है। तीस साल बाद अब प्रशासन को याद आ रहा है कि दालमंडी में तोड़फोड़ करनी है। मोहम्मद फजल ने कहा कि दुकानों को लोहता और मोहनसराय में बसाने की बात चल रही है, जो हमें मंजूर नहीं है। यहां हजारों लोग प्रतिदिन खरीदारी करने आते हैं, उनके बारे में भी सरकार को सोचना चाहिए।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें