Chandauli: Two youths drowned while taking a bath at Namo Ghat, relatives reached there crying

नमो घाट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुग़लसराय कोतवाली के कूढे खुर्द गांव के दो युवक रविवार की सुबह नमो घाट पर स्नान के दौरान डूब गए। घटना क़ी सूचना मिलते ही परिवार वालों मे खलबली मच गई। गांव के लोग नमो घाट पर पहुंचे हैं वहीं परिवार क़ी महिलाओं मे कोहराम मचा है। 

यह भी पढ़ें- Flight Divert: मौसम की खराबी के कारण डायवर्ट हुए तीन विमान, कोई लौटा दिल्ली तो किसी को लखनऊ भेजा गया

कुढ़े खुर्द गांव निवासी सुभाष यादव उर्फ कल्लू (25) पुत्र कन्हैया यादव और शुभम यादव (18) पुत्र नंदलाल यादव रविवार की सुबह नमो घाट पर घूमने गए थे। इसी बीच दोनों स्नान करने के लिए गंगा नदी मे उतरे। स्नान करने के दौरान दोनों गंगा में डूब गए। मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों के माध्यम से युवकों की तलाश में जुटी है। वहीं दोनों युवकों के मौत क़ी सूचना के बाद परिवार के साथ गांव मे कोहराम मचा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *