First called from home then tied hands and put mask on face injured after beating

इसी हालत में मिला था जावेद
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वाराणसी के बजरडीहा क्षेत्र के उचावा मोहल्ला निवासी जावेद अख्तर को किसी ने फोन कर मिलने के बहाने घर से बाहर बुलाया। जावेद घर से बाहर निकला तो थोड़ी दूरी पर कुछ अज्ञात लोग खड़े थे। बातचीत करने के दौरान उन्हीं अज्ञात लोगों जावेद को दबोच लिया। दोनों हाथ रस्सी से बांध कर और  चेहरे पर बोरी का नकाब डालकर पिटना शुरू कर दिया।

जावेद के शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग जब तक मौके पर पहुंचते तबतक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। जानलेवा हमले में जावेद अचेत हो गया था। मौके पर पहुंचे परिजनों ने आननफानन उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। पुलिस के मुताबिक, घटना 24 अगस्त की रात की है। जावेद के बड़े भाई मुबारक अली की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *