
बटुकों से बात करते संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी स्थित संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी अब कवि कुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय महाराष्ट्र के कुलपति होंगे। महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस ने यह नियुक्त की है। संपूर्णानंद विश्वविद्यालय में इसकी जानकारी मिलने उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया।
महाराष्ट्र के राज्यपाल के प्रमुख सचिव संतोष कुमार की ओर से जारी आदेश में नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तिथि से पांच वर्ष या 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक, जो भी पहले हो, तक के लिए की गई है। प्रो. हरेराम त्रिपाठी ने 12 जून 2021 को संस्कृत विवि के कुलपति बने थे।
उनका कार्यकाल 11 जून 2024 को समाप्त हो रहा था। कुलपति प्रो. त्रिपाठी ने बताया कि संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के बचे हुए कार्यों को पूर्ण करने के बाद ही वह नए पद को ग्रहण करेंगे।
ये भी पढ़ें: सबकी तिजोरी से निकलने लगे दो हजार रुपये के नोट, लेने से दुकानदार भी बरत रहे कोताही