Five more accused of child kidnapping gang arrested from Jharkhand

पुलिस की गिरफ्त में बच्चा चोर गिरोह के आरोपी
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

बच्चों को अगवा कर बेचने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के पांच और सदस्यों को वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस ने शुक्रवार को झारखंड के कोडरमा जिले से गिरफ्तार कर लिया। इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। गिरफ्तार अनुराधा देवी एक अस्तपाल में नर्स थी। वही अगवा बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड बनवाती थी।

पांचों आरोपियों के पास से प्रयागराज के दारागंज क्षेत्र से अगवा तीन वर्ष का बच्चा और मिर्जापुर के विंध्याचल क्षेत्र से अगवा चार साल की बच्ची बरामद की गई है। कार सवार बदमाशों ने गत 14 मई की रात रवींद्रपुरी स्थित रामचंद्र शुक्ल चौराहा से माता-पिता के पास सो रहे चार साल के बच्चे को अगवा कर लिया लिया था।

पुलिस की जांच में हुआ था बड़ा खुलासा

पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके तफ्तीश शुरू की तो पता लगा कि झारखंड, बिहार और राजस्थान का गिरोह झुग्गी-झोपड़ी और सड़क किनारे रहने वाले गरीब परिवारों के बच्चों को अगवा कर नि:संतान दंपतियों को बेचता है। बच्चा चुराने के काम में अहम भूमिका वाराणसी के शिवदासपुर क्षेत्र की शिखा देवी व उसके पति संजय मोदनवाल, संतोष कुमार गुप्ता व उसके बेटे शिवम गुप्ता और विनय मिश्रा की रहती है।

ये भी पढ़ें: बच्चा चोर गिरोह के कारनामे; उठाए जाते थे गरीब बच्चे, एक-डेढ़ लाख में बेचते, खरीदने वालों की होती थी ये शर्त



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *