Fighting during electric pole work case registered against BJP leader in varanasi

FIR
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र ठटरा गांव में मंगलवार की रात बिजली के खंभे को लेकर भाजपा के अनुसूचित मोर्चा के सेवापुरी मंडल अध्यक्ष और व्यापारियों के बीच मारपीट हो गई। इस मामले में व्यापारी पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने भाजपा नेता राजेंद्र प्रसाद गौड़ पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर, भाजपा नेता की ओर से भी थाने में तहरीर दी गई है।

ठठरा गांव में बिजली के खंभे के काम के दौरान मारपीट हो गई। इसमें राकेश केसरी की तहरीर पर भाजपा नेता और उनके परिवार के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं दूसरे पक्ष के भाजपा अनुसूचित मोर्चा के सेवापुरी मंडल अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गौड़ ने बिजली के खंभा गाड़ने के लिए खोदाई के काम का विरोध करने और जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने का आरोप लगाया है और थाने में तहरीर दी है।

चोरी के केबल के साथ एक गिरफ्तार

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के गुड़िया गांव स्थित तिराहे के पास से चौकी प्रभारी अतुल कुमार मिश्रा ने बुधवार को एक चोर अनूप कुमार को चोरी के केबल के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि 22 सितंबर की रात बिहड़ा गांव स्थित कागज पैकिंग करने वाली कंपनी में 11 हजार वोल्ट का एल्यूमिनियम का तार चुराया था। संवाद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *