
{“_id”:”6918b7427a8a2568aa071442″,”slug”:”varanasi-manoj-tiwari-spoke-on-nda-s-bumper-victory-in-bihar-elections-2025-11-15″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Varanasi: बिहार चुनाव में NDA की बंपर जीत पर बोले Manoj Tiwari, ‘जाति की दीवार टूटी, यह जनता की जीत'”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

दिल्ली के भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने शनिवार को बीएचयू प्रीमियर लीग का उद्घाटन कर छक्के-चौके लगाए। वहीं, बिहार चुनाव पर कहा कि जाति की दीवार टूटी, यह जनता की जीत है। बिड़ला खेल मैदान मनोज तिवारी का छात्र और छात्राओं ने हर-हर महादेव के जयघोष से स्वागत किया। क्रिकेट का बैट थामकर कई शॉट्स भी जड़े। वहीं, इससे पहले महामना पंडित मदनमोहन मालवीय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। तिवारी ने कहा कि काशी की धरती हमेशा ज्ञान, संस्कृति और राष्ट्रभावना की प्रेरणा देती है।