Obscene photo of teenager went viral for not being able to do arbitrary victim tried suicide

(सांकेतिक तस्वीर)

विस्तार

वाराणसी में किशोरी के साथ मनमानी करने में असफल युवक ने सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर उसकी फोटो और वीडियो वायरल कर दिया। किशोरी के पिता की शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने मंडुवाडीह क्षेत्र के चांदपुर स्थित बजरंग नगर निवासी आशुतोष पाठक उर्फ आशु पाठक को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन को बरामद करके आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। मंडुवाडीह क्षेत्र की एक किशोरी के पिता ने साइबर क्राइम थाने की पुलिस से शिकायत की थी। पिता के मुताबिक, सोशल मीडिया की एक आईडी से उनकी बेटी की अश्लील फोटो और वीडियो को शेयर किया जा रहा है।

बेटी मना करती है तो धमकाया जाता है। कहा जाता है कि तुम्हारे मां-बाप को मरवा देंगे। इससे परेशान बेटी दो बार आत्महत्या का प्रयास कर चुकी है।

ये भी पढ़ें: बीए की छात्रा को 100 अलग-अलग नंबरों से धमकी भरे कॉल, दहशत में आए परिजन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *