Roadways will travel to religious places by e-buses

वाराणसी में ई-बसों का संचालन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश में पहली बार परिवहन निगम वाराणसी से बाहर 250 किलोमीटर की परिधि में ई-बसों का संचालन करेगा। योजना के पहले चरण में धार्मिक स्थलों और परिक्षेत्र के जिलों को जोड़ा जाएगा। परिवहन निगम ई-बसों से धार्मिक स्थलों को जोड़ने से संबंधित प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय भेजा दिया है। इसके लिए परिवहन निगम 50 ई-बसों को अपने बेड़े में शामिल करेगा।

परिवहन निगम वाराणसी क्षेत्र के प्रबंधक गौरव वर्मा के मुताबिक, दो चरणों के पहले भाग में प्रयागराज, चित्रकूट और अयोध्या आदि जिलों को जोड़ने की योजना है। इसके बाद दूसरे भाग की योजना बाद में घोषित की जाएगी। शहर के साथ पूरे परिवहन को प्रदूषण मुक्त करने के लिए यह योजना लागू की जा रही है। इसमें 42 सीटर बसों का संचालन होगा।

बस कहां से कहां

  • वाराणसी-प्रयागराज संगमनगरी 
  • वाराणसी-गोरखपुर वाया आजमगढ़ गोरखनाथ मंदिर 
  • वाराणसी-अयोध्या वाया शाहगंज राम जन्मभूमि 
  • वाराणसी-चित्रकूट राम कर्मभूमि 
  • वाराणसी-विंध्याचल मां विंध्यवासिनी मंदिर

 

वाराणसी परिक्षेत्र में प्रस्तावित ई बसें

  • वाराणसी से चंदौली
  • वाराणसी से सोनभद्र 
  • वाराणसी-सुल्तानपुर 
  • वाराणसी-गाजीपुर 
  • वाराणसी-बलिया 
  • वाराणसी-आजमगढ़ 
  • वाराणसी-गाजीपुर-मऊ
  • वाराणसी-भदोही 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *