Two sides fiercely fought with sticks on the dispute of breaking guava in Varanasi, bloody struggle

Varanasi: वाराणसी में इतनी सी बात पर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दानगंज चोलापुर थाना क्षेत्र के बरथौली गांव में अमरूद तोड़ने के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना को लेकर चोलापुर पुलिस, दोनों पक्ष से तहरीर लेकर कार्रवाई करने में जुट गई है। दूधनाथ यादव के दरवाजे पर एक अमरूद का पेड़ लगा है। गांव के बृजेश राजभर अपने साथियों के साथ दरवाजे पर लगे अमरूद को तोड़ने लगे।

इस पर दूधनाथ और उनके परिजनों ने मना करते हुए अपशब्द का प्रयोग कर दिया। यह बात युवकों को बुरा लग गई और दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी। कहासुनी के दौरान मारपीट हुई।

मंगलवार की सुबह दूधनाथ यादव के पक्ष के लोग दर्जनों की संख्या में बाइक और लाठी लेकर राजभर के घर पर चले गए। जहां पर दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। महिलाओं को बुरी तरह मारा-पीटा गया जिसमें करीब डेढ़ दर्जन लोगों को चोट आई।

घायलों में बृजेश राजभर, बेचन राजभर, रिंकू राजभर, शिवानी राजभर, सुरेंद्र राजभर, संगीता प्रधान पति मंगरु राजभर दूसरे पक्ष के नरेश यादव, बबलू यादव, ऋषि यादव, अमरजीत यादव, त्रिपेश यादव, शंभू यादव, शीतल यादव को चोट आई। इस मामले में दोनों पक्षों को चोलापुर पुलिस ने मेडिकल  कराते हुए मुकदमा दर्ज किया है। 

थाने के सामने भी की गई पिटाई

चोलापुर थाने के सामने मंगलवार को दोनों पक्षों के बीच मारपीट की गई। मारपीट के दौरान चोलापुर बाजार में काफी भीड़ लगी रही।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *