traveler from Sharjah to varanasi hide gold worth oF Rs 50 lakhs in such  place you will not believe

तीन कैप्सूल के अंदर पेस्ट बना कर रखा गया था सोना
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शारजाह से आए एक यात्री के मलाशय से बरामद तीन कैप्सूल से 860.210 ग्राम सोना बरामद किया गया। बरामद सोने की कीमत 50,75,239 रुपये बताई गई है। सोना जब्त कर कस्टम विभाग की टीम ने बिहार के भोजपुर निवासी यात्री रोशन कुमार को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

शारजाह से एयर इंडिया का विमान आईएक्स-184 मंगलवार रात वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचा। यात्रियों की जांच कस्टम विभाग की टीम कर रही थी। टीम को एक यात्री पर संदेह हुआ। सघनता से उसकी जांच करने पर उसके मलाशय से प्लास्टिक के तीन कैप्सूल मिले।

तीनों कैप्सूल के अंदर 860.210 ग्राम सोना पेस्ट के तौर पर रखा गया था। इस संबंध में कस्टम अधीक्षक आनंद राय ने बताया कि भोजपुर निवासी यात्री के पास से 50 लाख रुपये से अधिक मूल्य का सोना बरामद किया गया है। सोना जब्त कर यात्री के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें: पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर फंदे से लटक गया शख्स, सुसाइड नोट में बताया ये कारण

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *