road accident in varanasi Husband killed and wife seriously injured due to vehicle hit bike

दुर्घटनाग्रस्त बाइक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर चौबेपुर क्षेत्र के शाहपुर पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हादसा देर रात हुआ। पीड़ित परिवार में कोहराम मचा है।

औढ़े बछांव निवासी पवन गुप्ता (32) वर्ष अपने किसी रिश्तेदार के घर आयोजित धार्मिक समारोह से लौट रहा था। बाइक पर उसकी पत्नी संध्या भी बैठी थीष रात करीब 12 बजे शाहपुर पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। सिर में चोट लगने के कारण घटनास्थल पर पवन की मौत हो गई। वहीं उसकी पत्नी घायल हो गई।

राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को आननफानन अस्पताल भिजवाया। प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पेशे से ऑटो चालक संदीप तीन भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था। उसकी शादी पांच साल पहले हुई थी। कोई संतान नहीं है। मां मीरा देवी और पत्नी संध्या का रो-रो कर बुरा हाल है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें