Road accident in varanasi Three people including elderly died and one injured

सड़क हादसे में आशीष की मौत से मचा कोहराम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

वाराणसी के हरपुर गांव के सामने रिंग रोड फेज-2, गोसाईपुर बाजार और खजूरी गांव में गुरुवार को सड़क हादसे में एक बुजुर्ग और दो युवकों की मौत हो गई। साथ ही, एक युवक घायल हो गया। सूचना पाकर जंसा, चोलापुर और मिर्जामुराद थाने की पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। दो हादसे गुरुवार देर रात हुए। कठिरांव (लठिया) गांव के सामने पिंडरा-मड़ियाहूं मार्ग पर तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार अनिल पटेल (33) की मौत हो गई।  कैंट रेलवे स्टेशन के समीप तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से चौकाघाट फ्लाईओवर के पिलर संख्या-74 से जा टकराए एक युवक की मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर पहुंची सिगरा थाने की पुलिस शव की पहचान नहीं करा सकी। 

चोलापुर थाना क्षेत्र के भोहर गांव का निवासी आशीष कुमार गौड़ (32) प्लंबर का काम करता था। वह अपनी बाइक से गोसाईपुर गांव में काम करने जा रहा था। उसी दौरान आजमगढ़ से वाराणसी की ओर जा रहा बाइक सवार उससे टकरा गया।

हादसे में आशीष की मौत हो गई और दूसरी बाइक पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। तीन बेटियों के पिता आशीष की मौत की सूचना पाकर उसकी पत्नी गुड़िया की हालत बेसुधों जैसी थी। परिजनों ने बताया कि आशीष अपने घर का इकलौता बेटा था।

ये भी पढ़ें: आजमगढ़ और विंध्य मंडल में छिटपुट घटनाओं के बीच पड़े वोट, कई जगह भाजपा और सपा कार्यकर्ता भिड़े



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *