Protest of lawyers continues against Hapur incident, symbolic effigy of DGP and Chief Secretary burnt

Varanasi: हापुड़ की घटना के विरोध में वकीलों का प्रदर्शन जारी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में यूपी बार कौंसिल के आह्वान पर वकीलों की हड़ताल जारी है। मंगलवार को वकीलों ने पुलिस विरोधी नारे लगाते हुए प्रदेश के डीजीपी और मुख्य सचिव का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया। साथ ही डीएम पोर्टिंको पर प्रदर्शन किया। इसके बाद आयोजित सभा में हापुड़ के एसपी और सीओ के स्थानांतरण के साथ घटना में शामिल पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने के साथ घायल वकीलों के सहायता देने की मांग की।

अधिवक्ताओं ने कहा कि जो जांच कमेटी बनी है, उसमें यूपी बार काउंसिल के चेयरमैन और रिटायर्ड हाईकोर्ट जज को शामिल किया जाए। कहा वकीलों की हड़ताल बुधवार को भी जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें- Varanasi:  हरिविलास होटल में लगी भीषण आग, तीन मंजिल तक फैली; बिजली की सप्लाई रोकी

इस मौके पर यूपी बार काउंसिल सदस्य अरुण कुमार त्रिपाठी, हरिशंकर सिंह व विनोद कुमार पांडेय, सेंट्रल बार अध्यक्ष प्रभु नरायन पांडेय, महामंत्री शशिकांत दूबे, बनारस बार महामंत्री प्रदीप राय, अंजनी श्रीवास्तव, समेत काफी संख्या में वकील शामिल रहे। यूपी बार काउंसिल के सदस्य अरुण त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार को वर्चुअल बैठक नहीं हो सकी। अब 8 मार्च को यूपी बार कौंसिल की बैठक प्रयागराज स्थित बार कौंसिल मुख्यालय पर होगी। इसमें आंदोलन की रणनीति पर चर्चा होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *