Varanasi Accident Truck collided with trailer standing on Ring Road, Khalasi resident of Sultanpur died

रिंग रोड पर खड़े ट्रेलर से टकराया ट्रक, सुल्तानपुर निवासी खलासी की मौत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ में रिंग रोड फेज दो पर बेतरतीब ढंग से खड़े ट्रेलर से गुरुवार अलसुबह राजातालाब से हरहुआ की तरफ जा रहा ट्रक टकरा गया। टक्कर के बाद पीछे से चल रहे ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठे खलासी की मौत हो गई। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस खलासी को अस्पताल पहुंचाई जहां चिकित्सकों द्वारा मौत की पुष्टि की गई। 

यह भी पढ़ें- बेटी का शव देखकर कांप गए परिजन: मां के पास सो रही पांच साल की बच्ची को उठा ले गए दरिंदे, फिर झाड़ी के पास..

जानकारी अनुसार सुल्तानपुर जनपद के बल्दीराय थाना क्षेत्र के पारा गंगापुर के निवासी दीनानाथ की खुद की ट्रक है। दीनानाथ अपने ट्रक को खुद चलाता है तथा उसी ट्रक पर उनके पड़ोस के गांव का रहने वाला 35 वर्षीय गोविंद कुमार पुत्र दयाराम खलासी का काम करता है। दीनानाथ अपनी तरफ पर भर्ती लादकर अहरौरा से सुल्तानपुर जा रहे थे। गुरुवार को सुबह में करीब चार बजे ट्रक जब रिंग रोड फेज 2 पर पहुंची थी इसी दौरान कोईराजपुर गांव में एक ढाबा के समीप रिंग रोड पर बेतरतीब तरीके से खड़े एक ट्रेलर में पीछे से टकरा गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *