Varanasi Accident: Truck collided with a tanker standing on the roadside, pulled out the driver and the helper

Varanasi Accident: सड़क किनारे खड़े टैंकर से टकराया ट्रक, क्रेन से चालक और खलासी को बाहर निकाला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

वाराणसी से एक सड़क हादसे की खबर है। रामनगर में नगर के भीटी हाईवे पर गैस लदे टैंकर में पीछे से आ रहा ट्रक घुस गया। हादसे में ट्रक चालक की जहां मौके पर ही मौत हो गई। वहीं खलासी की ट्रामा सेंटर बीएचयू जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मौके पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगाई फिर ट्रक की स्टेयरिंग में फंसे चालक को बाहर निकाला। मृतकों में संजित मण्डल (19) खलासी तथा सचित सरकार चालक (54) दोनों जलपाईगुड़ी पश्चिम बंगाल के निवासी थे।

यह भी पढ़ें- पुलिस चौकी के पास वारदात: बाइक सवार बदमाशों ने लूट के बाद युवकों पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, जांच जारी

पुलिस शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुटी है। बताया जाता है कि गैस लेकर टैंकर नैनी जा रहा था। देर रात ब्रेकडाउन होने पर गाड़ी को टेंगरा मोड़ भीटी हाईवे पर एक किनारे खड़ा कर दिया था। मंगलवार की सुबह मुगलसराय से वाराणसी की ओर जा रहा ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़े टैंकर में टक्कर हो गई।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *