
बैग लेकर अपार्टमेंट से बाहर निकलते आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सारनाथ थाना क्षेत्र के पहड़िया स्थित एक अपार्टमेंट से 7 नवंबर की रात 41 लाख रुपये हड़पने के मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। प्रारंभिक जांच से पता चला कि घटना वाले दिन सिगरा क्षेत्र का साड़ी कारोबारी जुए में 14 लाख रुपये हार गया था। इसकी भरपाई के लिए ही साड़ी कारोबारी ने चौबेपुर के रहने वाले व्यक्ति से संपर्क साधा और जुए खेले जाने की मुखबिरी की। इसके बाद ही व्यक्ति सारनाथ थाने के एक इंस्पेक्टर के साथ अपार्टमेंट में पहुंचा था।
इंस्पेक्टर के साथ शख्स को देख अवाक रह गए जुआ खेल रहे लोग
जानकारी के मुताबिक, अपार्टमेंट में आशापुर निवासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख, स्कूल संचालक, पेट्रोल पंप व्यवसायी, ज्वेलरी शो रूम के मालिक, पाइप और रियल एस्टेट कारोबारी, होटल व्यवसायी समेत 20 कारोबारियों के बेटे ताश के पत्ते फेंट रहे थे। इसी बीच इंस्पेक्टर के साथ चौबेपुर का व्यक्ति पहुंचा तो सब अवाक रह गए। चौबेपुर के व्यक्ति ने सबका वीडियो भी बना लिया। अब पुलिस की तीन टीमें चौबेपुर के व्यक्ति की तलाश में जुटी हैं। पुलिस का कहना है कि व्यक्ति के पकड़े जाते ही सच्चाई सामने आ जाएगी। पता चल जाएगा कि जुआ कौन-कौन खेल रहा था। इसके बाद संबंधित लोगों से पूछताछ करके जांच आगे बढ़ाई जा सकेगी।
घटना के बाद से रईसजादों के मोबाइल फोन बंद
घटना के बाद से ही सभी रईसजादों के मोबाइल फोन बंद हैं। सब शहर से बाहर हैं। 41 लाख रुपये हड़प लिए गए, लेकिन किसी ने पुलिस से शिकायत नहीं दर्ज कराई ताकि पुलिस उन तक न पहुंच सके। सारनाथ थाने के निलंबित इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता की शह पर ही चौबेपुर का व्यक्ति अपार्टमेंट पहुंचा था। फिलहाल वह भूमिगत है। जांच में एसटीएफ की एक टीम भी लगी है।