09:58 AM, 01-Jun-2024
मेयर ने किया मतदान
वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी ने परिवार संग मतदान किया। उन्होंने पूरे परिवार के साथ तस्वीर सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए पहले मतदान फिर जलपान की अपील की।
पहले मतदान, फिर जलपान।
“आपका एक वोट, देश के विकास की ओर एक कदम”
लोकसभा चुनाव का आज आख़िरी चरण है।
लोकतंत्र के इस महापर्व में सजग व सक्रिय नागरिक की भूमिका निभाते हुए देश को विकास, सुशासन एवं सुरक्षा के मार्ग पर अग्रसर करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
मेरी अपील है… pic.twitter.com/RlS7t60SQZ
— Ashok Tiwari (Modi Ka Parivar) (@ashoktiwaribjp) June 1, 2024
09:47 AM, 01-Jun-2024
कांग्रेस नेता अजय राय ने किया मतदान
यूपी के हॉट सीट वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी कांग्रेस के प्रेदेश अध्यक्ष अजय राय ने मतदान किया। उन्होंने आम जनता की तरह लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया। इसके बाद लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सेदारी निभाई।
09:47 AM, 01-Jun-2024
गाजीपुर में डीएम ने किया मतदान
जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने क्षेत्रीय ग्राम विकास आरटीआई विकास भवन के सामने बने बूथ पर मतदान किया।
09:33 AM, 01-Jun-2024
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा यह चुनाव हैट्रिक लगाने को लेकर है
केंद्रीय मंत्री व अपना दल एस गठबंधन की प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल सेंट मैरिज मतदान केंद्र पहुंचीं और मतदान किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि यह चुनाव हैट्रिक लगाने को लेकर भी है। मिर्जापुर संसदीय क्षेत्र से यहां का मतदाता मुझे तीसरी बार आशीर्वाद देने जा रहा है। दोनों विषयों को लेकर मैं पूरी तरीके से आस्वस्थ हूं।
09:31 AM, 01-Jun-2024
भाजपा प्रत्याशी ने किया मतदान
बलिया लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर ने मतदान किया। उन्होंने कंपोजित विद्यालय इब्राहिमपट्टी बूथ संख्या 166 पर वोट दिया।
09:29 AM, 01-Jun-2024
पुलिस कमिश्नर ने किया मतदान
वाराणसी लोकसभा सीट के लिए वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मतदान किया। मतदान के बाद बूथ पर लगे सेल्फी पॉइंट पर फोटो खिंचवाई।
09:27 AM, 01-Jun-2024
घोसी के इस बूथ पर अब तक नहीं शुरू हो सकता मतदान
घोसी लोकसभा क्षेत्र के मादी दुल्लह बूथ नंबर 18 पर अभी तक मतदान शुरू नहीं हो पाया। इसकी वजह ईवीएम की गड़बड़ी बताई जा रही है। यहां सुबह से एक भी वोट नहीं पड़ा है। जो लोग बाहर से वोट डालने के लिए आए थे, वे वापस चले गए। इनमें रामकेवल प्रजापति, ऋषि, रामचंद्र राय, विजय राय, राम बृक्ष सिंह, इसराइल अहमद आदि शामिल रहे।
09:25 AM, 01-Jun-2024
घोसी लोकसभा सीट पर 13.46 हुआ मतदान
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 निर्वाचन क्षेत्र 70 घोसी पर प्रातः 09:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत 13.46 रहा।
09:19 AM, 01-Jun-2024
पुलिया की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार
मिर्जापुर जिले के चुनार के भरेहठा गांव में अंडरपास पुलिया की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार कर रहे ग्रामीणों को समझाने के लिए नायब तहसीलदार संजय सिंह पहुंचे। लोगों को आश्वासन देते हुए मतदान करने की अपील की।
09:18 AM, 01-Jun-2024
आयुष मंत्री ने किया मतदान
आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने वाराणसी लोकसभा सीट के लिए मतदान किया।