कज्जाकपुरा आरओबी बाबा लाट भैरव के नाम से जाना जाएगा। इस पर नगर निगम की कार्यकारिणी में बुधवार को मुहर लगा दी। मेयर अशोक कुमार तिवारी ने भी मंजूरी दे दी है। अब प्रस्ताव नगर निगम सदन के पास भेजा जाएगा। सदन की मुहर लगते ही ओवरब्रिज का नामकरण हो जाएगा। ओवरब्रिज से एक दिसंबर से आवागमन शुरू हो रहा है। मेयर ने कहा कि 1 से 31 दिसंबर के बीच यदि कोई भवन स्वामी ग्रिड कनेक्टेड सोलर प्लांट लगवाएगा तो उसे एकमुश्त गृहकर जमा करने पर 10 प्रतिशत की छूट और ऑनलाइन जमा करने पर 12 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

Trending Videos



मेयर की अध्यक्षता वाली नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक करीब छह घंटे तक चली। जल निगम के अधिशासी अभियंता कमल कुमार की जगह अवर अभियंता निकेश कुमार के आने पर कार्यकारिणी के सदस्यों ने आपत्ति जताई। साथ ही अवर अभियंता को बाहर कर दिया गया। कुछ देर बाद ही अधिशासी अभियंता भी आ गए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *