वाराणसी में 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए पहला आमंत्रण शुक्रवार को पीएम मोदी को दिया गया। प्रतियोगिता के आयोजक वाराणसी के महापौर अशोक कुमार तिवारी और यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पीएम मोदी से मुलाकात कर काशी में होने वाले खेल महाकुंभ राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता कराने की जानकारी दी। 

आमंत्रण स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री ने प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर (ऑनलाइन) जुड़ने का आश्वासन दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने 35 मिनट तक महापौर से खेल की बारीकियों के विषय में जानकारी ली।  

आयोजन सचिव सर्वेश पांडेय ने बताया कि आयोजन की तैयारियां चल रही हैं। दो जनवरी तक तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता 4 से 11 जनवरी तक सिगरा के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगी। इसमें देशभर के 1022 खिलाड़ी महिला और पुरुष वर्ग में खेलेंगे। 

इसे भी पढ़ें; Cough Syrup Case: डायग्नोस्टिक सेक्टर में भी शुभम जायसवाल ने किया था निवेश, जांच एजेंसियों के हाथ लगे ठोस सबूत

नंदू-नीरा देंगे खेल में आगे बढ़ने का संदेश

आयोजन को खास बनाने के लिए नंदी से प्रेरित नंदू और गंगा डॉल्फिन नीरा को प्रतियोगिता का शुभंकर बनाया गया है। ये शुभंकर खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का संदेश देंगे। इस दौरान खिलाड़ियों का औचक एंटी-डोपिंग टेस्ट भी होगा। इसमें पुरुष वर्ग की 37 और महिलाओं की 36 टीमों में कुल 1022 खिलाड़ी हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए 11 समितियों का गठन भी किया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें